करगहर /रोहतास:- स्थानीय सीएचसी के समीप मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खड़ी एक विक्टा सोमो गाड़ी में आग लगा दी । जिससे जलकर गाड़ी बर्बाद हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोचस थाना क्षेत्र के ममरेजपुर निवासी लक्ष्मण मिश्रा उक्त पुरानी गाड़ी को ग्रामीण क्षेत्रों में भाड़े पर चलाया करते थे । प्रतिदिन की तरह सीएचसी केंद्र के आगे गाड़ी खड़ा कर घर चले गए । इस बीच रात में असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में आग लगा दी । ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चोरों द्वारा उक्त गाड़ी को चुराने का प्रयास किया गया लेकिन जब वह स्टार्ट नहीं हुआ तो चोरों ने उसमें आग लगा दी । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।
Reporter @ News Bharat 20