रांची:-कोल इंडिया 588 मैनेजमेंट ट्रेनी की बहाली करेगा.इसके लिए कोल इंडिया ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन नौ सितंबर तक जमा किया जा सकता है. इसमें गेट की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. कोल इंडिया ने इसकी सूचना जारी की है. गेट की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
इसके लिए 24 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है. कोल इंडिया ने खनन संवर्ग में 253, इलेक्ट्रिकल में 117, मैकेनिकल में 134, सिविल में 57, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 15 और जियोलॉजी में 12 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है.
इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 234, आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 76, अनुसूचित जाति के लिए 84, अनुसूचित जनजाति के लिए 39 तथा ओबीसी के लिए 155 पद चिह्नित हैं. पहले कोल इंडिया ने गेट के 2021 के परिणाम को लेकर आवेदन आमंत्रित किया था. इसके लिए अधिकतम उम्र की सीमा 30 साल रखी गयी है.
Reporter @ News Bharat 20