

राँची :- कांके थाना क्षेत्र के बोड़िया में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी गयी है. बताया जा रहा है कि ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चलायी गयी है. घटना में अभिषेक सिंह नाम के युवक घायल हुआ है. गोली लगने के बाद अभिषेक सिंह को रिम्स लाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद में अभिषेक सिंह को लाइसेंसी राइफल से गोली मारी गई है, हालांकि गोली किसने मारी है पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में कांके थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि ट्रक लगाने को लेकर हुए विवाद में अभिषेक सिंह को गोली मार दी गई. गोली किसने मारी है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


Reporter @ News Bharat 20