जमशेदपुर :-एमजीएम थाना के एसआई मोहन सिंह को एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले की विनोद गोप ने एसीबी से शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक जोगिंदर सिंह ने विनोद सिंह के खिलाफ एमजीएम थाना में एक मामला दर्ज किया था. मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा था. उसी मामले को सलटाने को लेकर एसआई ने विनोद गोप से बतौर घूस एक लाख रुपए की मांग की थी. हालांकि विनोद ने इतने रुपये देने में अपनी असमर्थता जताई थी. उसके बाद दस हजार रुपये में बात पक्की हुई.
Reporter @ News Bharat 20