

जमशेदपुर (संवाददाता ):-पूर्व खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने रांची विधानसभा घेराव के दौरान हुए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की है बंटी ने कहा कि शांति तरीके से कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे और हेमंत सोरेन की सरकार इस से घबराकर लाठी चलवाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने का काम कर रही है भाजपा कार्यकर्ता आप के लाठी डंडे या गोली बंदूक से डरने वाले नहीं लोकतंत्र के लिए आज काला दिन है

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)