

झारखंड:- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दिवंगत दुर्गा सोरेन की जयंती के मौके पर दुर्गा सोरेन स्मारक समिति द्वारा लोवाडीह, नामकुम में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री और राजसभा सांसद श्री शिबू सोरेन ने स्व: दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड आंदोलन में उन्होंने अहम और सशक्त भूमिका निभाई थी। पूरे राज्य में उनकी पहचान एक जन और सर्वमान्य नेता के रूप में थी। गरीबों, जरूरतमंदों तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव उनके साथ खड़ा रहते थे । वे युवाओं के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत थे। उनके असामयिक निधन से झारखंड में जो शून्यता आई, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है।


Reporter @ News Bharat 20