झारखंड :- झारखंड को चार नए आईपीएस मिले हैं. सभी चारो आईपीएस 2020 बैच के हैं. केंद्र सरकार की ओर से 2020 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को झारखंड कैडर दिया गया है. हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हरीश विन जमन, हरविंदर सिंह, कपिल चौधरी और शुभांशु जैन को झारखंड कैडर मिला है. कैडर आवंटन के बाद इन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के द्वारा चाईबासा समेत चार जिले में तैनात किये गए हैं.
जिनमें हरीश बिन जमन को चाईबासा, हरविंदर सिंह को लातेहार, कपिल चौधरी को पलामू और शुभांशु जैन गुमला जिले में एएसपी के पद पर तैनात किये गए हैं. वर्तमान में छह माह तक थाने की कामकाज संभालेंगे. इसके बाद प्रशिक्षु अधिकारियों की पोस्टिंग एएसपी रैंक में की जाएगी.
झारखंड सरकार ने की थी 10 आईपीएस की मांग
सीएम हेमंत सोरेन ने बीते 6 जुलाई को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से झारखंड के लिए दस आईपीएस की मांग की थी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके पीछे राज्य के 24 जिलों में से 19 जिलों में उग्रवादियों के प्रभाव को बताया था. साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा था कि सिविल सेवा परीक्षा साल 2020 में चयनित आईपीएस अधिकारियों में से 10 आईपीएस अधिकारियों को झारखंड राज्य के जिलों के लिए दे दिया जाये. इसमें केंद्र सरकार की ओर से 2020 बैच के चार आईपीएस को झारखंड कैडर दिया गया.
झारखंड में आईपीएस के 149 पद हैं सृजित
राज्य में आईपीएस के 149 सृजित पद हैं. जिनमें केवल 113 आईपीएस हैं, जिनमें से 93 पदाधिकारी सीधी भर्ती के और 20 प्रोन्नति से नियुक्त हैं. इसी प्रकार सीधी भर्ती के पदाधिकारियों का निर्धारित कोटा 104 के विरुद्ध 11 सीधी भर्ती के पदाधिकारियों की कमी है.
Reporter @ News Bharat 20