आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनज़र फ्लिपकार्ट ने अपनी सप्‍लाई चेन किया मजबूत, रोज़गार के नए अस्‍थायी अवसर भी जुटाए

Spread the love

जमशेदपुर : भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने त्‍योहारी सीज़न के दौरान लाखों उपभोक्‍ताओं की बढ़ती जरूरतों के मद्देनज़र देशभर में अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने के साथ-साथ इसमें विस्‍तार किया है। फ्लिपकार्ट के इस कदम से, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ लाखों एमएसएमई, विक्रेताओं, कारीगरों एवं किराना स्‍टोर्स को बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मकसद से, फ्लिपकार्ट ने देशभर में असम, छत्‍तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्‍थान, तमिलनाडु, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में 36 नए बड़े फुलि‍फलमेंट एवं सोर्टेशन सेंटर स्‍थापित किए हैं।

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट ने देशभर में 1,000 से अधिक नए डिलीवरी हब्‍स स्‍थापित कर अपनी लास्‍ट-माइल पहुंच को भी मजबूती दी है। आगामी बिग बिलियन डेज़ के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाली बिक्री और मांग के मद्देनज़र, क्षमता बढ़ाने के अलावा स्‍टोरज, सोर्टिंग, पैकेजिंग, मानव संसाधन, प्रशिक्षण तथा डिलीवरी जैसे क्षेत्रों पर निवेश करना जरूरी है जो त्‍योहारी सीज़न के दौरान, रोज़गार के अतिरिक्‍त अवसरों को भी पैदा करेगा। इस साल, फ्लिपकार्ट ने 1,15,000 से अधिक लोगों के लिए त्‍योहारी सीज़न की मांग के चलते रोज़गार के नए अस्‍थायी अवसर भी जुटाए हैं जिनमें से 15 प्रतिशत महिलाओं और नि:शक्‍त जनों के लिए हैं।

देश में सर्वसमाहित आर्थिक विकास में ई-कॉमर्स की भूमिका के बारे में कल्‍याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ”ई-कॉमर्स ने बहुत लोगों को समर्थ बनाया है और साथ ही, यह विक्रेताओं तथा उपभोक्‍ताओं के लिए मूल्‍य एवं पहुंच का लाभ जुटाने वाला साबित हुआ है। इसके सप्‍लाई चेन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तथा टैक्‍नोलॉजी आधारित डिजिटल इकोसिस्‍टम ने रोज़गार के लाखों नए अवसरों के जरिए ढेरों संभावनाएं पैदा की हैं और पारंपरिक वेयरहाउसिंग के स्‍थान पर अधिक भरोसेमंद और टैक्‍नोलॉजी से लैस भंडारण सुविधाएं जुटायी हैं और इस पूरी प्रक्रिया में स्‍थानीय विक्रेताओं, एमएसएमई, किराना स्‍टोर्स, किसानों एवं कम सुविधाप्राप्‍त समुदायों को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बाजारों से जोड़ा है।
फ्लिपकार्ट ने अपने सप्‍लाई चेन नेटवर्क से जुड़े कर्मचारियों की सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता देना जारी रखते हुए कोविड-19 संबंधी उपायों का पालन सुनिश्चित किया है। इसके तहत्, फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों और उनके परिजनों का टीकाकरण भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *