जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को एक विशेष दिन बनाने के उद्देश्य से झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहरवासियों से स्वच्छता कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा करने का आग्रह किया।साथ ही इस अवसर पर स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शहर की महिला स्वास्थ्यकर्मियों बहनों को पुष्प देकर सम्मानित किया एवं उपहार स्वरूप साड़ियां प्रदान की गयी एवं मिठाई खाई।इस अवसर पर श्री काले ने कहा कि मोदी जी ने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें। आओ हम सभी माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के सुअवसर पर सभ्य, सुसंस्कृत तथा स्वच्छ होकर भारत को स्वच्छ राष्ट्रों की कतार में अग्रणी बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)