बहरागोड़ा स्थित अग्निशमन केंद्र में संसाधनों को दुरुस्त करने की माँग, कुणाल षाड़ंगी ने एमवी राव से की मुलाकात

Spread the love

जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा स्थित अग्निशमन केंद्र में अव्यवस्थाओं के संदर्भ में ध्यानाकर्षित करने और शीघ्रता से जरूरी सुधार लागू करने के निमित्त पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पहल की है। इस संदर्भ में उन्होंने झारखंड पुलिस के होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाएँ के महानिदेशक एमवी राव से सौजन्य भेंट कर के इस निमित्त ज्ञापन समर्पित किया और कई बिंदुओं पर सुधार लागू करने का आग्रह किया। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि जल्द ही ठंड के मौसम आएगी और ग्रामीण क्षेत्र में लोग अलाव जलाने प्रारंभ करेंगे। इससे संभावनाएं प्रबल रहती है कि आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हो। उन्होंने चिंता जताया कि वर्तमान में बहरागोड़ा अग्निशमन केंद्र में वाहनों की स्थिति जर्जर है और वे अत्याधुनिक अग्निरोधी संसाधनों से लैश नहीं है। वहीं कर्मियों की संख्या कम रहना भी चिंता का कारक है, जिसपर समय रहते राज्य स्तर से विचार की जानी चाहिए। श्री षाड़ंगी ने महानिदेशक एमवी राव से इस संदर्भ में अविलंब पहल करने का निवेदन किया। श्री राव ने आश्वस्त किया कि बहरागोड़ा अग्निशमन केंद्र में जरूरी सुधार लागू करने को लेकर विभागीय समीक्षा के पश्चात जरूरी पहल सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *