ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन का एक्शन प्लान किया गया तैयार

Spread the love

कोचस(रोहतास) प्रखंड कोचस के ग्राम पंचायत चितांव में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशन में प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर सर्वेक्षण कर ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एक्शन प्लान तैयार किया गया । इस कार्यक्रम के तहत इस ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घर के मुखिया का नाम ,उनका आधार संख्या, उनके यहां महिला एवं पुरुष की संख्या तथा जानवरों की संख्या के साथ साथ संबंधित वार्ड में बैंक, दुकान ,पोस्ट ऑफिस, विद्यालय ,आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र सहित मंदिर मस्जिद की संख्या का सर्वेक्षण किया गया । सर्वेक्षण में इस ग्राम पंचायत में कुल 11322 आबादी का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें पुरुष 5870 तथा महिला 5452 पाए गए । उक्त पंचायत में 23 स्थानों पर सामुदायिक सोख्ता गड्ढा दिया जाएगा । इस पंचायत में 53 स्थान पर जंक्शन चेंबर दिया जाएगा , वही इस पंचायत के विभिन्न ग्रामों में 58 जगह पर नल्ली का जॉइंट चेंबर दिया जाएगा । सर्वेक्षण के बाद ग्राम पंचायत सरकार भवन चितांव में प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के अध्यक्षता में सभी स्वछाग्रही के साथ बैठक आयोजित की गई । जिसमें सभी स्वछाग्रही एवं ग्रामीण जनता के साथ किए गए सर्वे डाटा का समीक्षा किया गया किया गया ।

सर्वे सत्य एवं सही रहा । प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह द्वारा सभी स्वछाग्रही एवं उपस्थित ग्रामीण जनता को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर बारीकी से चर्चा की गई। जिसमें प्रखंड समन्वयक द्वारा यह बताया गया कि ओडीएफ प्लस प्रारंभ होते हैं सभी घरों के लिए कचरे को संधारण करने के लिए दो प्रकार के कूड़ेदान हरा एवं बुल्लू दिए जाएंगे । नाली की पानी को सुरक्षित करने के लिए जंक्शन चेंबर तथा जॉइंट चेंबर की व्यवस्था की जाएगी । साथ में पंचायत के सभी ग्रामों में सोख्ता गड्ढा का व्यवस्था किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देने के क्रम में समन्वयक द्वारा पुरजोर आग्रह किया गया ,पंचायत के सभी ग्रामीण वासियों से अपील किया गया की प्रखंड कोचस के सभी पंचायत खुले में शौच मुक्त हो चुका है आप सभी इस खुले में शौच मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाए रखें। किसी भी परिवार के सदस्य को खुले में नहीं जाने दे ताकि खुले में शौच मुक्ति कार्यक्रम असफल दिखाई पड़े ।सर्वेक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्वछाग्रही कर्मठता के साथ भाग लिए जिसमें प्रमुख रुप से शशि कुमार , मोहम्मद अकबर अंसारी, सुभाष पासवान, रवि कुमार, जय शंकर कुमार, संभूनाथ पंडित ,अनवर हुसैन, संजय सिंह, सोनू शर्मा, गिरजा शंकर चतुर्वेदी, अमीर हुसैन, अशोक कुमार ,आशुतोष कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार ,किरण देवी, वाररूम स्वछाग्रही सुजीत कुमार तथा एलएसबीए कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *