जमशेदपुर :- पत्रकार बैधनाथ महतो पर हमला के खिलाफ द प्रेस क्लब सरायकेला ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगा विरोध प्रकट किया । वही द प्रेस क्लब सरायकेला ने निर्णय लिया की सरायकेला खरसवाॅ के सभी पत्रकार आज से सप्ताहिक कला रिबन लगा कर विरोध करेगें । वही प्रेस कल्ब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह और कोषाध्यक्ष सजीव मेहता रांची प्रेस के निर्णय को समर्थन करते। हुये द प्रेस कल्ब सरायकेला खरसवाॅ बैधनाथ नाथ महतो के साथ है । सरकार की कार्य शैली पत्रकारो के साथ सकारात्मक विचार नही है जिस कारण पत्रकारो के सुरक्षा पर लगातार बार किया जा रहा है । वही द प्रेस कल्ब सरायकेला खरसवाॅ सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून का कड़ा कानून बनाने की मांग की ।