कोचस (रोहतास):- बिजली विभाग की लापरवाही इतनी बढ़ गई है की बिजली के चपेट में आने की वजह से कितने लोगों की जान जा रही हैl कुछ लोगों का कहना है बिजली विभाग के कर्मचारी कभी भी क्षेत्र मे वायर मरमती के लिए देखभाल नहीं करने आते हैंl बिजली तार की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि कभी भी कहीं पर हादसा हो शकती है। वैसे में ही एक घटना सामने आई है। कोचस प्रखंड के कपसिया पंचायत के अठवलिया गांव के रहने वाले शीतल सिंह उम्र 40 वर्ष जो कि सुबह के 11बजे अपने घर से धान के खेत में खाद छिटने के लिए गए थे। उसी खेत मे बिजली के खंभे से तार टूट कर गिरी हुई थी जिन्होंने उस तार को नही देखा और जब उन्होंने तार के करीब पहुंचा तो बिजली के करंट ने अपने चपेट मे ले लिया और मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी कपसिया पंचायत के मुखिया पति अनिल कुमार शाह ने बताया कि उनके परिजनों के द्वारा जब खोज बीन किया गया गया तो उनको धान के खेत मे मृत पाया गया। मुखिया पति ने यह भी कहां बिजली विभाग को इसकी जानकारी देने के बावजूद भी तार जोड़ने के लिए कोई भी कर्मचारी वहां पर उपस्थित नहीं हुए।
Reporter @ News Bharat 20