दावथ (रोहतास ) :- चेहल्लुम त्यौहार एवं ताजिया के मद्देनजर प्रखंड अंतर्गत दावथ थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार सभी को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने चाहिए।उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।ऐसे लोगो पर नजर रखे और उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान त्योहारों में सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। वहीं लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। जहां मौके पर डेढ़ गांव पैक्स अध्यक्ष रंजीत सिंह,,कामेश्वर चौधरी, मुकेश कुमार सिंह,सुनील कुमार, राजू पाठक, सहित अन्य मौजूद थे।