पत्रकारों को निशुल्क बीमा सपरिवार दिया जाए-प्रीतम भाटिया

Spread the love

राँचीः- आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित परिचर्चा के तहत रांची में कई पत्रकारों ने “पत्रकार बीमा योजना” पर सुझाव दिया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा है कि लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन के कई महीनों बाद जागृत हुई सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का पूरा एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद करते हैं.इसके साथ ही उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी पत्रकारों को कम से कम 10 लाख का सपरिवार बीमा योजना का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि ना सिर्फ स्वास्थ्य बीमा बल्कि दुर्घटना और जीवन बीमा का लाभ भी इसमें समाहित किया जाए.साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि योजना से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके तक के उन पत्रकारों को भी जोड़ा जाए जिनको हाउस के द्वारा आईडी कार्ड तक नहीं दिया जाता है.उन्होंने फर्जी पत्रकारों पर रोक लगाने के लिए कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जिले में इस मामले को देखें ताकि योजना से वास्तविक रुप से पेशेवर पत्रकार ही जुड़े.
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को ऐक्रिडेशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.उन्होंने कहा कि एक्रिडेशन के अभाव में कई पत्रकारों को केंद्र सरकार की 500000 की सहायता राशि का लाभ नहीं मिला है.
बैठक के अंत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जितने भी सुझाव आए हैं उसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के बाद सामूहिक रूप से ही निर्णय लिया जाएगा कि पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ सरकार द्वारा दिया जा सके.परिचर्चा में कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अविनाश कुमार और सलीनी वर्मा द्वारा किया गया.परिचर्चा में न्यू इंडिया एश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने पत्रकारों को इस योजना के बारे में संक्षिप्त रुप से जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *