जमशेदपुर :- आज दिन गुरुवार को संध्या 5 बजे आजादनगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के जारी की गई गाइडलाइन को देखते हुए दुर्गा पूजा समितियों के साथ रखी गई बैठक इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पटामदा डीएसपी श्री सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिन्ह, आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान,एसआई नफीस अहमद उपस्थित थे।इस बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसी,समिति के सदस्य एवं आजाद नगर थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।इस बैठक में सबसे पहले आजाद नगर थाना प्रभारी श्री नरेश प्रसाद सिन्हा ने सरकार द्वारा गाइडलाइन की छाया प्रति लाइसेंस को सी को दी और गाइडलाइंस को पढ़कर सुनाया गया जिसके तहत पूजा पंडाल के चारों तरफ ब्रैकेटिंग की बात की गई और बहुत ही कम आवाज के साथ माइक का इस्तेमाल और पंडाल में पुजारी के अलावा पूजा समिति के सिर्फ सदस्य उपस्थित होंगे, कम उम्र के बच्चों को पूजा में शामिल होने की अनुमति नहीं है और पुजारी एवं समिति लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें, भोग का वितरण नहीं किया जाएगा लेकिन प्रसाद बनाया जाएगा। पूजा समिति की ओर से अशोक कुमार केसरी, नरेश प्रजापति,पारडीह दुर्गा पूजा समिति के सीनियर मेंबर अपूर्व पाल,डाईगुटु पूजा समिति के सुरेंद्र कुमार,राजू गोराई,हरेंद्र कुमार और एडवोकेट पार्थो घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे।पूजा समिति के सारे लोगों ने आश्वासन दिया कि हम गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाएंगे। इस बैठक मैं मुख्य रूप से शाहिद परवेज मोइनुद्दीन अंसारी, फिरोज आलम,हाजी अयूब अली,डॉक्टर ताहिर हुसैन HIND ITI director, शेख निजामुद्दीन,शमशेर आलम,मोहम्मद अख्तर अली एहतेशाम उर रहमान,मोहम्मद परवेज उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन राजू गोराई ने दिया।