संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- संझौली प्रखंड क्षेत्र के छह: पंचायतों में आज होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दोपहर गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखंड सभागार में दंडाधिकारी , सेक्टर मजिस्ट्रेट व चुनाव कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। डीएम ने चुनाव में शामिल कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि , बूथ पर समय से पहुंचना है सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करनी है तथा रसोईया द्वारा बनाया गया भोजन ही खाना है। साथ ही बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुलिस बल के जवानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि , मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शे , जो भी उपद्रव करें उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। वही अनुमंडल पदाधिकारी आइएस प्रियांका रानी ने अपने विचार प्रकट करते हुए निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करने का निर्देश कर्मियों को दिया। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट , नोडल पदाधिकारी , दंडाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)