सरायकेला खरसावां:- भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि साहू ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महोदया के नाम ज्ञापन सौंप कर गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत, छोटा गम्हरिया पंचायत, दुग्धा पंचायत, कालिकापुर पंचायत, बुरुडीह पंचायत, कांड्रा पंचायत, डुमरा पंचायत, रापचा पंचायत में पिछले वर्ष जितनी भी एल0ई0डी0 लाइट लगाई गई थी लगभग सभी लाइट खराब हो चुकी है। समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण लाखों रुपये की योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। पंचायतवासी अंधकारमय जीवन यापन कर रहे हैं। पंचायत के सार्वजनिक क्षेत्रों ओर सड़कों पर लाइट की व्यवस्था अति आवश्यक है। उन्होंने एल0ई0डी0 लाइटों का जल्द ही मरम्मत कर रोशनी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है।
Reporter @ News Bharat 20