27 सितंबर को आहूत भारत बंद के मद्देनजर दर्जनों जगह की गई नुक्कड़ सभा एवं किया गया सघन प्रचार प्रसार व चलाया गया किसान संपर्क अभियान

Spread the love

किसान मजदूर विरोधी तीन कृषि बिल काला कानून के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद को सफल करें – किरण देव यादव

 अलौली खगड़िया (संवाददाता ):-अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को तीन कृषि बिल काला कानून , महंगाई, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, निजीकरण , डीजल पेट्रोल गैस के दाम लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ तथा अनाज के न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी देने के सवाल को लेकर भारत बंद किया जाएगा।उक्त बातें नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ऐफ्टू के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा।इसी सिलसिले में आम आवाम, किसान मजदूर को जागरूक करने हेतु एवं भारत बंद को ऐतिहासिक सफल करने हेतु सघन प्रचार प्रसार अभियान एवं किसान संपर्क अभियान चलाया गया। चातर संतोष इचरुवा अलौली रौन जोगिया हरिपुर बुधौरा बहादुरपुर छिलकौडी शुंभा बरैय बंगराहा ओलापुर गंगोर कोठिया जलकौरा कुतुबपुर मथुरापुर राजेंद्र चौक स्टेशन चौक आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, तथा पर्चा वितरण किया गया।प्रचार प्रसार एवं नुक्कड़ सभा का नेतृत्व किसान संघर्ष समिति के सदस्य एवं भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, एस यू सी आई के जितेंद्र कुमार , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार , खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार , शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज , कामगार यूनियन के चंद्रजीत यादव शंकर सिंह आदि ने कहा कि सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से किसानों का जमीन हड़पने की साजिश के तहत पूंजी पतियों को हाथों गिरवी रखने के लिए तीन कृषि बिल काला कानून लाया है जो देश किसान मजदूर आमजन विरोधी है । इसके खिलाफ अधिक से अधिक संख्या में सड़कों पर उतर कर भारत बंद को समर्थन करते हुए ऐतिहासिक सफल करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *