

जमशेदपुर :- गांधी जयंती से पुर्व स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय जनसेवक परिषद् द्वारा गोविन्दपुर के विभिन्न स्कूलों व मंदिरों में ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया ! जिसमें आदर्श विधा निकेतन, बेसिक स्कूल, जनता मध्य विधालय, सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल, दुर्गा मंदिर, सुभाष नगर, काली मंदिर, रेलवे फाटक, गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर मुख्य रूप से शामिल हैं ! कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, प्रवक्ता अरविंद साहु, संयोजक संदीप झा, गोविन्दपुर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा, रौशन सिंह विट्टु शामिल हुए


Reporter @ News Bharat 20