

कोचस (रोहतास):- रोहतास जिला के प्रखंड कोचस के सभागार में अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी सम्मानित वृद्ध जनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने यह भी कहा जितने भी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं उन सभी महानुभाव को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कोचस के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, पंचायत सचिव कमलेश कुमार तिवारी, देववंश पाठक सामाजिक सुरक्षा के कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार तथा अन्य प्रखंड शिक्षक एवं प्रखंड कर्मचारी गण उपस्थित रहे । प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह द्वारा यह बताया गया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार तथा निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बिहार पटना के आदेश के आलोक में किया गया ।


Reporter @ News Bharat 20