पंचायत चुनाव को लेकर लोगों ने कटवाए एनआर

Spread the love

कोचस (रोहतास):–  पंचायत चुनाव को मद्देनजर देखते हुए सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रखंड मुख्यालय जाकर एनआर कटवाना प्रारंभ कर दिया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आठवे चरण मे होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड में तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दस बजे सुबह से लेकर शाम के चार बजे तक एनआर काटा जा रहा है। जिसमें मुखिया, सरपंच ,पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग रसीद काटी जा रही हैं। वही निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति, सरपंच, मुखिया समान पद के लिए १००० रुपए महिला अनुसूचितजन जाति के लिए ₹५०० रुपए तथा वार्ड पंचायत सामान्य कोटि के लिए ढाई ₹२५० एवं महिला जाती तथा जनजाति के लिए ₹१२५ के शुल्क काटे जा रहे हैं। जिसमे अभी तक कुल मिलाकर 750 रसीद काटे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *