रोहतास :– रोहतास जिला क्रिकेट संघ ने 10 अक्टूबर से दानापुर रेलवे के जगजीवन ग्राउंड में बिहार क्रिकेट संघ के तत्वधान में आयोजित होने वाले हैं अंडर 25 ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल की तिथि एवं जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट घोषित कर दिया है।रोहतास क्रिकेट संघ ने अंडर 25 वर्ग के 22 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दिया है।जो 7 अक्टूबर को एसपी जैन कॉलेज के ग्राउंड में सुबह 10:00 बजे से होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे।इन्हीं चयनित खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ियों एवं तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी बीसीए द्वारा आयोजित अंडर 25 ट्रायल में भाग लेंगे।चयनित खिलाड़ी दानापुर रेलवे के जगजीवन ग्राउंड में जाएंगे रोहतास जिले का ट्रायल 10 अक्टूबर को जगजीवन ग्राउंड में होना सुनिश्चित हुआ है।इस आशय की जानकारी रोहतास जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पासवान ने दी।
Reporter @ News Bharat 20