जमशेदपुर :- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार 20 दिनों तक सेवा ही समर्पण अभियान के तहत झारखंड के हर कोने कोने बूथ स्तर से लेकर प्रखंड , प्रदेश के मुख्यालय तक हजारों कार्यकर्ता सेवा ही समर्पण अभियान के तहत वृक्ष लगाना, रक्तदान शिविर, नमो क्विज प्रतियोगिता, किसानों को प्रोत्साहन , ग्रामीणों को प्रोत्साहन , नमो एप्प डाऊन युवा मोर्चा के द्वारा , गांधी जयंती पर कई कार्यक्रम ,सफाई अभियान , सेवा ही हमारा धर्म एवं यह हमारा लक्ष्य, मजदूरों को प्रोत्साहन ,कोविड-19 के तहत वैश्विक महामारी से निपटने की तैयारी के कार्यक्रम महिलाओं द्वारा महिला सम्मान के साथ कई कार्यक्रम को रचनात्मक कार्यों के जरिए आम जनता एवं नागरिको के बीच कार्यकर्ताओं ने लगातार 20 दिनों तक किया कार्यक्रम चलाया
देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर आज 7 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया यह कार्यक्रम देश सेवा ,राष्ट्र सेवा ,ग्राम सेवा, समाज सेवा के तहत अपने उत्तरदायित्व का बोध आम कार्यकर्ताओं सहित आम जनता तक पहुंचाने में हम सभी लोग सफल रहे
जनता के बीच देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन हम कैसे करें यह राष्ट्रहित में हम पहुंचाने में सफल रहे
इस पूरे कार्यक्रम की सफलता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के परिणाम का असर है । जिसे राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता लगातार 20 दिनों तक काम करते रहे
आज सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत मैं अपनी बूथ 283 पूर्वी विधानसभा 48 से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के नाम शुभकामनाएं एवं बधाई दी । साथ ही मै अपने बूथ नम्बर 283 से दस मतदाताओ से भी प्रधानमंत्री के नाम पर पोस्ट्कार्ड के माध्यम से शुभकामनाएं बधाई दी।
Reporter @ News Bharat 20