कोचस (रोहतास):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माहौल को अशांति फैलाने के लिए यूपी से बड़े पैमाने पर दारू की खेप लाई जा रही है। वही चुनाव में शांति माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन दिन दूना रात चौगुना कर दिया है। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि यूपी से मंगाए गए शराब को किसी धंधेबाज को डिलीवर करने के लिए लेकर जा रहे थे। तभी प्रशासन ने गश्ती के दौरान कोचस बक्सर रोड के सटे पावर हाउस के समीप सर्च अभियान मे पिकअप सहित बृहस्पतिवार के सुबह मे दो धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 231.80 लीटर 8पीएम 180 एम एल व्हिस्की यानी टोटल 1288 बोतल शराब के साथ मैजिक बीआर 24 बी 4600 वैन जप्त कर लिया गया है।उन्होंने कहां इसके साथ दो कारोबारियो को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रवीश कुमार ,पिता राजेंद्र सिंह ग्राम मेढुआ तथा दूसरा सीताराम कुमार, पिता बरिस्टर चौहान ग्राम लकड़ी के निवासी हैं। प्रशासन द्वारा इन लोगों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
Reporter @ News Bharat 20