गम्हरिया (अभय कुमार मिश्रा ):-छोटा गम्हरिया पंचायत में झारखंड सोना सोरबन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी और लूंगी का वितरण पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह ने किया ।उन्होंने बताया की ₹10 प्रति पीस के हिसाब से साड़ी धोती या लूंगी वितरण किया जा रहा है ।यह सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली सारी धोती और लूंगी सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर उपलब्ध है ।गरीब परिवार जो नए कपड़े खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए वर्ष में दो बार इस योजना के तहत धोती सारी का वितरण उपहार के समान है ।श्री सिंह ने यह भी कहा कि गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों के लिए यह बिल्कुल मुफ्त होनी चाहिए और धोती साड़ी गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)