जमशेदपुर :- ए.आई.डी.एस.ओ ग्रेजुएट कॉलेज इकाई द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि,गौरतलब हो कि पिछले महीने से ही कॉलेजो में इंटर एवं यूजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, कॉलेजो में विद्यार्थियो को नामांकन का हार्ड कॉपी जमा करने के लिए परीक्षा विभाग काउंटर के बाहर लंबे लाइन में घंटो कड़ी धूप में खड़े रहना पड़ रहा है, ऐसे में छात्रो को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि धूप सीधे सर पर पड़ रही है, उपर किसी भी तरह का एल्बेस्टर नही है। कुछ छात्रो की तो लाइन में खड़े-खड़े ही तबियत बिगड़ जा रही है।
ऐसे में ए.आई.डी.एस.ओ ग्रेजुएट कॉलेज इकाई यही मांग करता है कि, जल्द ही काउंटर के बाहर एल्बेस्टर या किसी तरह के छत की व्यस्था की जाए। अन्यथा यदि छात्रो के स्वास्थ्य के साथ कुछ बिगड़ता है, तो इसकी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन होगी। ज्ञापन सौपने वालो में तस्किन खातून, सज़दा खातून, निधि एवं सुहानी थी।
Reporter @ News Bharat 20