जमशेदपुर (संवाददाता ):- कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर 6 में (DSE 3B introduction to culture studies)की परीक्षा को विश्वविद्यालय द्वारा 3:00 बजे रद्द कर दिया गया जिसका कारण प्रश्न पत्रों में गड़बड़ी या प्रश्न पत्रों का महाविद्यालयों में ना पहुंचना बताया जा रहा है,एआईडीएसओ जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सोनी सेनगुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जब से (2018-21) की परीक्षा प्रारंभ हुई है तब से परीक्षा विवाद में रहा है बार-बार परीक्षा का समय बदल कर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय खिलवाड़ करना बंद करें परीक्षा में आंसर शीट का वितरण हो जाने के बाद 1 घंटे बाद विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है कि विद्यार्थियों की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। एआईडीएसओ इस घटना की कड़ी निंदा करती है और विश्वविद्यालय से मांग करती है कि इस तरह की घटना को दोबारा ना दोहराया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)