बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में सोना सोबरन योजना के तहत् धोती-साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहन्ती के द्वारा किया गया। इस मौके पर माननीय विधायक द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा गाँव के सूदुर क्षेत्र के लोगों तक सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना पहुँचाने का काम किया जा रहा है। आज के दिन में कोई भी आदमी भुखा नहीं रहे इसके लिए सरकार द्वारा अनाज का वितरण किया जा रहा जिन व्यक्ति का घर नहीं है उन्हें विभिन्न प्रकार का आवास का लाभ दिया जा रहा है। अब वस्त्र में धोती-साड़ी का वितरण किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली दूकानदार को कहा गया कि सरकार द्वारा निदेश प्राप्त है कि दूर्गा पूजा से पहले पी0एच0एच एवं अन्तोर्दय कार्डधारियों को वस्त्र का वितरण किया जाना है। वस्त्र का वितरण जन वितरण प्रणाली दूकानदारों के माध्यम से किया जाना है। जिसमें एक राशन कार्ड में एक साड़ी एवं एक लंुगी अथवा धोती। लंुगी-धुती 40ः60 के अनुपात में प्राप्त है। साथ ही यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित लाभुकों को सिर्फ 10 रूपया में धोती/साड़ी/लुंगी दिया जाना है। सोना सोबरन योजना शुभारंभ सबर कार्डधारियों के बीच वितरण कर किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख श्री शास्त्री हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, जनवितरण प्रणाली दूकानदार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी लाभुक आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)