

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दुर्गापूजा भोग वितरण पर रोक लगाने पंडाल के गुम्बद उतरवाने जैसे हरकत से बाज आने चाहिये, शहर भम्रण में निकले उपायुक्त को माँ भगवती के प्रसाद वितरण पर रोक नही लगाना चाहिए,ऐसा कारनामा कर यह शाबित कर रहे है कि सरकार के दबाव में कार्य कर रहे हूं।इस जिले के लगभग सभी पूजा पंडाल ने और पूजा कमिटियों ने सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए मा भगवती की पूजा अर्चना कर रहे है और भोग वितरण भी कर रहे है लेकिन प्रशासन का रवैया से यह साबित हो रहा है कि जिला प्रशासन किसी पार्टी विशेष के दबाव में ही नही बल्कि उस पार्टी के पदाधिकारी बन कार्य कर रहे है ऐसा नही होना चाहिए सरकार आयेगा जाएगी लेकिन प्रसाशनिक अधिकारियों को निष्पक्ष कार्य करने चाहिए ,इस तरह के कार्य से माँ भक्तो को परेशानी हो रही है यह परेशानी आजसू कतई बर्दाश्त नही करेगी../

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)