

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक मंगल कालिंदी ने आदित्यपुर स्थित जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब में आकर माता के चरणों में माथा टेककर पूर्व विधायक अरविंद सिंह से आशीर्वाद भी लिए एवं पूजा की बधाई दी। उन्होंने स्वर्गीय प्रवीण सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।इस दौरान विधायक श्री कालिंदी ने कहा कि सचमुच आदित्यपुर की तरफ श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि पंडाल की बनावट, सजावट,अनुष्ठान की विधि विधान से माता की प्रार्थना सराहनीय ही नहीं अनुकरणीय है। उन्होंने भक्तोंजनों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मां दुर्गा के दर्शन करने का आह्वान किए।इस अवसर पर जगदीश नारायण चौबे, प्रमोद झा, सुनील गुप्ता ने गुलदस्ता देकर उन्हें पूजा की शुभकामनाएं दिए।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)