

आदित्यपुर / सरायकेला :- आज सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने आदित्यपुर/गम्हरिया अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश, अवर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अंचल अधिकारी गम्हरिया, अंचल अधिकारी राजनगर ने पूजा पंडाल में माँ दुर्गा का दर्शन कर नमन किया।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने पूजा समिति सदस्यों से पूजा पंडाल में कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करने, पंडाल में प्रतिनियुक्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने पंडाल में उपस्थित श्रधांलुओं से अपील करते हुए कहा कि पंडाल के पास भीड़ ना लगाए, बच्चो को भीड़ में ना ले जाए तथा पूजा पंडाल के पास जारी दिशा निदेशो का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करें।
