

दावथ (रोहतास) :- नेहरू यूवा केन्द्र के तत्वाधान में दावथ प्रखंड के जय बजरंग क्लब के युवाओं द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रही स्वच्छता अभियान के तहत दावथ प्रखंड के बिजली विभाग के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया गया।मौके पर एन वाई वी सुभाष कुमार, रविरंजन पासवान, विवेक कुमार, मनीष कुमार, जितेन्द्र कुमार, धनजी कुमार उपस्थित रहे।

Reporter @ News Bharat 20
