गिट्टी लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के प्रयास में बुरे फंसे करगहर के पूर्व विधायक,महिला दरोगा को अपनी धौंस दिखाकर पूर्व विधायक ने की बदतमीजी

Spread the love

सासाराम /रोहतास (दिवाकर तिवारी):- शहर के तकिया बाजार समिति मोड़ के समीप करगहर के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने एवं महिला दरोगा के साथ बदतमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार सुबह की है जहां अवैध गिट्टी लदे तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर तकिया बाजार समिती रोड में सड़क किनारे पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन  बाजार समिति रोड में गश्त कर रही महिला दारोगा ने उक्त ट्रैक्टर को तुरंत हीं अपने कब्जे में ले लिया। घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में जब्त ट्रैक्टर को ले जाने के क्रम में अचानक करगहर के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह आ धमके तथा ट्रैक्टर छोड़ने के लिए महिला अधिकारी पर दबाव बनाने लगे। इस पर दारोगा शोभा रानी ने कहा की जिले में पत्थर के अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध है। लिहाजा गिट्टी लदे ट्रैक्टर को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। इसी बात पर पूर्व विधायक भड़क गए तथा अपनी धौंस दिखाते हुए महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। वहीं घटनास्थल पर हंगामा होते देख काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा महिला दारोगा पूर्व विधायक के अभद्र व्यवहार से फूट-फूट कर रोने लगी। जिसका फायदा उठाते हुए पूर्व विधायक पुलिस गिरफ्त से ट्रैक्टर को छुड़ाकर भागने में सफल रहे। महिला दरोगा की सूचना पर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है तथा अधिकारियों के निर्देश पर पूर्व विधायक के विरुद्ध विधि सम्मत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रॉली एवं उस पर लदे गिट्टी को  पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।इस आरोप में करहगर के पूर्व विधायक घिरे नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *