बिक्रमगंज(रोहतास):- स्थानीय प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोसियां कला में 21 अक्टूबर को परिवार नियोजन कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन डॉ माधवी कुमारी घोसियां कला प्रभारी के द्वारा फीता काटकर किया गया । जिसमें सभी एएनएम संगीता कुमारी , दीपमाला कुमारी सहित आशा उपस्थित हुई । डॉ माधवी के द्वारा सभी लाभार्थीयों एवं आशा को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों पर विशेष चर्चा की । साथ ही सभी आशा को बताया गया कि प्रत्येक महीने के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस के बारे में जनता को जागरूक करें तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोसियां कला में सभी अस्थायी छाया , माला- एन ,कॉपर टी ,अंतरा का लाभ लें । साथ ही डॉ माधवी के द्वारा लाभार्थियों को छाया , माला एन व निरोध का वितरण किया गया । साथ ही कॉपर टी एवं अंतरा को भी लगाया गया । मौके पर एसडीएच के बीएचएम अशोक कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
Reporter @ News Bharat 20