बिक्रमगंज(रोहतास):- नेहरू युवा केंद्र संगठन रोहतास के तत्वाधान में गुरुवार को लगभग दोपहर में इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत संगठन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक रवीश कुमार मिश्र की उपस्थिति में छात्राओं , शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।इसके तहत परिसर को स्वच्छ रखने हेतु सामान्य स्तर पर उपयोग में आने वाले प्लास्टिक , पन्नी वगैरह को इकट्ठा कर सभी लोगों ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी इसका उपयोग भविष्य में कभी नहीं करने का संकल्प लें । ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे । मौके पर महाविद्यालय डिग्री खंड के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह , डॉ पुष्पा सिंह , प्रोफ़ेसर साधना कुमारी , डॉ नीरजा सिंह , डॉक्टर चितरंजन राय , डॉ रविंद्र कुमार , रामाकांत सिंह , छात्रा रंजना , श्वेता , प्रियंका ,आशा ,राधिका , पनपातो सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी लोग मौजूद थे ।
Reporter @ News Bharat 20