जमशेदपुर (संवाददाता ):-ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन के द्वारा गोलमुरी, जमशेदपुर में आयोजित योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021 के समापन समारोह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण करके मनोबल बढ़ाया। साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया।कार्यक्रम के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि योगा समाज की नींव मजबूत करने के लिए कारगर है इस तरह के आयोजन से हम स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं । यह प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2000 से किया जा रहा है इस वर्ष संस्था की और से 21वां प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन का उद्घाटन डी.डी.सी जमशेदपुर के परमेश्वर भगत,बी एन पाल, विश्वनाथ सरदार के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में अलग अलग वर्गों में कुल 250 प्रतिभागियों ने शिरकत की । इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेता ग्रुप (ए) पुरुष अनिकेत मंडल (प्रथम), शुभम प्रसाद (द्वितीय), शिवा दत्ता (तृतीय), ग्रुप (ए) महिला अन्वेशा पंजा (प्रथम), कविता मुंडा (द्वितीय),अदरिजा चटर्जी (तृतीय),ग्रुप बी पुरुष अंशु प्रमाणिक (प्रथम),अनिकेत शर्मा (द्वितीय),सौरव प्रमाणिक (तृतीय),ग्रुप बी महिला तनीषा (प्रथम), पूजा (द्वितीय), के दीक्षिता (तृतीय), ग्रुप सी पुरुष अमित (प्रथम), सुस्मित (द्वितीय), साहेब (तृतीय), ग्रुप डी पुरुष रितिक (प्रथम), प्रिंस (द्वितीय), आदित्य (तृतीय), ग्रुप डी महिला पदमा (प्रथम), लक्ष्मी (द्वितीय), सुकन्या (तृतीय), ग्रुप ई पुरुष अमन (प्रथम), मोहित (द्वितीय) स्थानों का पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही विशेष महिलाएं बिंदु प्रसाद, अनीता सिंह, पूजा पाल को भी प्रस्तुति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट कांति चौधरी, सेकेट्री पप्पू शुक्ला, मुन्ना शर्मा एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)