दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):– रविवार को प्रखंड भर में करवाचौथ का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। दिनभर व्रत रखने के बाद चंद्रमा के दर्शन और अर्द्ध के साथ पति की आरती उतार सुहागिनों ने व्रत खोला। इस दौरान घरों में उत्सव जैसा माहौल देखा गया।रविवार को करवाचौथ के त्योहार को लेकर सुबह से ही घरों में तैयारियां चलती रहीं। सुहागिनों ने सुबह घरों की सफाई आदि कर स्नान कर व्रत शुरू किया। पूरे दिन सुहागिनें पति की दीर्घायु के लिए व्रत रहीं। शाम सात बजे के बाद घरों में करवाचौथ व्रत को लेकर पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ। घरों में करवा माता की कथा पढ़ी गई। भगवान गणेश, भगवान शिव,भगवान कार्तिकेय व माता पार्वती की पूजा अर्चना विधि पूर्वक की गई।कई महिलाओं ने समूह के रूप में मंदिरो में पहुंचकर पूजन किया। आठ बजकर आठ मिनट पर चंद्रदर्शन हुए। चंद्र दर्शन के साथ ही महिलाओं ने चंद्रमा को अर्द्ध देते हुए पतियों की आरती उतारी। पतियों ने पत्नी को पानी पिलाकर और मिठाई का निवाला देकर व्रत खुलवाया। पति की पूजा अर्चना साथ ही सुहागिनों ने घर के बड़े लोगों से आशीर्वाद लिया। पतियों ने पत्नियों को उपहार भेंट किए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)