जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के तत्वाधान में बैंक ऑफ इंडिया कलिकापुर शाखा में स्थायी लोक अदालत (PLA) का आयोजन किया गया। शिविर में पोटका प्रखंड के BOI पोटका, हाता, मेचुआ और कलिकापुर शाखा ने भाग लिया। PLA के अध्यक्ष श्री पारस नाथ उपाध्याय ने जानकारी दी कि कुल 200 लोगों को नोटिस भेजा गया था जिसमें 46 लोंगों के NPA खाते में शामिल कुल रु.18 लाख 17 हजार दावा राशि का निपटारा किया गया।अगली स्थायी लोक अदालत 29.10.2021 को बैंक ऑफ़ इंडिया के पटमदा शाखा में जिसमें BOI पटमदा, कटिन और बोडाम शाखा शामिल होंगे और 01.11.2021 को भारतीय स्टेट बैंक के मऊभण्डार शाखा ( घाटशिला ) में आयोजित होगी। PLA के सदस्य श्री अरुनाभ कार और श्री अचल कुमार मौजूद रहे। कलिकापुर शाखा प्रबन्धक श्री आनंद कुमार, मेचुआ शाखा प्रबंधक श्री गोबिंद हांसदा, BOI के लीगल अधिकारी श्री स्वर्णजीत सिंह एवं अन्य बैंक कर्मी उपस्थित रहे।अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिवाकर सिन्हा ने बैंक और PLA के बीच समन्वय का कार्य किया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)