नाईंन से नाईंन टीकाकरण केंद्र का हुआ उद्घाटन

Spread the love

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- पूरे देश में अब तक 100 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है , जिसको लेकर सरकार के निर्देशानुसार केयर इंडिया की तरफ से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पीएचसी संझौली में सोमवार को टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करने का भव्य आयोजन किया गया था। पीएचसी परिसर को आंगनवाड़ी सेविका सरोज कुमारी , मीरा कुमारी , कंचन कुमारी , उर्मिला देवी , रीता देवी सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने आकर्षक रूप से रंगोली बनाकर अधिकारियों , स्वास्थ्य कर्मियों व आमजनों लोगों का दिल जितने का काम किया गया था। साथ ही पीएचसी को पूरे गुब्बारों व रंगोली से दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह 9:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार , अंचला अधिकारी विनय शंकर पांडा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर डॉ कुमार ने बताया कि अब प्रतिदिन कोविड-19 का टीका सुबह 9:00 बजे से देर शाम 9:00 बजे तक लोगों को दिया जाएगा , ताकि आप सहित देश सुरक्षित व स्वस्थ रहें। उक्त अवसर पर केयर इंडिया से डिस्ट्रिक्ट टीम लीडर दीपक मिश्रा , जिला प्रतिक्षण डॉक्टटर केपी सिंह , प्रबंधक केयर इंडिया प्रतिभा श्रीवास्तव , कमलेश कुमार , चंदन मिश्र , अभिषेक कुमार , कुुश कुमार , विशाल गुप्ता , आंगनबाड़ी प्रवेयक्षिका ज्योति कुमारी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *