बिक्रमगंज(रोहतास):- दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस पर धन और समृद्धि के लिए भगवान कुबेर का पूजन किया जाता है । मान्यता है कि कुबेर देव प्रसन्न होकर घर में धन के भंडार भर देते हैं । इस साल ये पर्व 2 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा । वहीं पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत भी धनतेरस से ही होती है । पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन समुद्र मंथन से धन्वंतरि हाथों में अमृत से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे । इसलिए धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है । पौराणिक कथाओं के अनुसार धनतेरस पर मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और धन कुबेर की उपासना करने से घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं ।धनतेरस इस साल 02 नबंवर 2021 दिन मंगलवार को है । इस त्योहार को धन और समृद्धि का कारक माना जाता है । इसके साथ ही कोई भी नई चीज घर में लाना शुभ माना जाता है ।इस दिन नये वाहनों की भी जमकर खरीदारी होती है । साथ ही धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर की विधि-विधान से पूजा की जाती है ।साथ ही शाम के वक्त परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक भी जलाया जाता है ।
धनतेरस तिथि व शुभ मुहूर्त : –
धनतेरस इस साल 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को है । ज्योतिषाचार्य हरिशरण दुबे ने बताया कि 2 नवंबर को प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक का है । वहीं वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा ।धनतेरस पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6.18 मिनट से रात 8.11 मिनट तक रहेगा ।
Reporter @ News Bharat 20