जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो जी के सौजन्य से उपलब्ध करवाए गए स्लैग द्वारा छोटा गोविंदपुर अवस्थित भोला बागान बस्ती में लोगों काफी राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों को कच्चे कीचड़ भरे तथा टूटी फूटी सड़कें से निजात मिली है। बीते 1 महीने से भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह तथा गोविंदपुर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा लगातार गोविंदपुर के लोगों को स्लैग आपूर्ति करवा कर आवागमन के परेशानियों को दूर करने हेतु तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे बस्ती के रोड़ों की स्थिति बहुत बेहतर हो गयी है।तकरीबन 2 माह पहले बस्तीवासियों के आवागमन की परेशानी को देखते हुए कमलेश सिंह ने सांसद से स्लैग उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया था।इस पूरे सामाजिक कार्य में गोविंदपुर मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार , वकील राजूजी, इंद्रेश कुमार ,मनोज इत्यादि का अहम योगदान है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)