अंसार खान के नेतृत्व में सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को किया गया नमन

Spread the love

जमशेदपुर:-  झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खान के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 अपने आवासीय कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्‍टूबर, 1875 में हुआ।।वह गुजरात के नडियाद जिले में हुआ थे. यही वजह है कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की आज पुण्यतिथि मनाई गई। दिवंगत कांग्रेस नेता और भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री की 31 अक्टूबर 1984 को शहीद हो गई थी। आज पूरे भारत में पुण्यतिथि मनाई जा रही है इंदिरा गांधी आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं। पुण्यतिथि में मोहम्मद फिरोज आलम, अजहर खान, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आरजू खान, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद चांद, मोहम्मद यूसुफ, अफरीदी, मोहम्मद गुलशेर, शारीक अब्दुल आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *