हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई दूज का त्योहार , बहनों ने तिलक लगाकर की भाई के लंबी उम्र की कामना

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास):-  भाई-बहन के स्नेह का त्योहार भाई दूज शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भाई को तिलक लगाकर बहनों ने लंबी उम्र की कामना के साथ पूजा अर्चना की । इस त्योहार को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में काफी उत्साह रहा । भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को मनाया जाता है । बहन और भाई के पवित्र रिश्ते का महापर्व भैयादूज परंपरा व आस्था के साथ मनाया गया । उत्साहित बहनें अपने भाई का इंतजार करती रहीं । भाई उनके पास पहुंचे तो साथ मिलकर पर्व को मनाया । भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की प्रार्थना की । सुबह से ही बहनों का भाइयों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया । भाई के माथे पर रोली अक्षत से तिलक लगाकर आरती के बाद मुंह में मिठाई खिलाईं । साथ ही भाइयों को नारियल भेंट करते हुए उनके यश वृद्धि की कामना की गई । परंपरागत रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया । इस दौरान भाइयों ने अपने बहनों को उपहार दिया । यह त्योहार भाई व बहन के प्रेम का प्रतिक है । इस दिन बहनें बेरी पूजन भी करती हैं । भाइयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की मंगल कामना करके तिलक लगाती हैं । जानकारों का मानना है कि इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं । बहनें भाइयों को चावल खिलाती हैं । इस दिन बहन के घर भोजन करने का विशेष महत्व है । मौके पर व्रति बंदना पांडेय , पलक उर्फ श्रेया पांडेय , नेहा , पूजा , रूचि , शिवांगी , सिद्धि , खुशी , धीरज , ममता , निशा , स्वीटी , काजल , शुभ राज , संस्कार , संकल्प सहित अन्य व्रति लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *