

बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के अमरथा बाल पर शराब को किया विनष्ट । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरथा बाल पर स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारियों की देखरेख में स्थानीय पुलिस के द्वारा लगभग 2000 लीटर महुआ मीठा पास शराब को विनष्ट किया गया ।


Reporter @ News Bharat 20