

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- मंगलवार को कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना दावथ में धूमधाम से मनाई गई। चित्रांश भाइयों ने पूरी श्रद्धा-भक्ति से चित्रगुप्त भगवान और कलम-दवात की पूजा की। अपनी आय-व्यय का पूरा ब्योरा भगवान चित्रगुप्त के समक्ष रखा। घर के बच्चों ने भी अपनी आय-व्यय का व्योरा भगवान को समर्पित किया। दावथ प्रखंड में चित्र गुप्त समिति दावथ में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं। बभनौल, कोआथ मालियाबाग में भी में पूजन के विशेष आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शरीक हुए। पत्रकार , राजू पाठक, पंडित अमन पाण्डेय, अलगु लाल,सहित वार्ड 8 के सदस्य श्री राम लाल, आशीष कुमार, मंजीत कुमार,शिवजी,राकेश,मिथलेश, रमेश,राजू,अरविंद, टुनटुन ,मुन्ना, अजित,प्रदीप शिवशंकर लाल,,दीपक लाल,विवेक कुमार, आदि ने भी पूजा पंडालों में जाकर चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना की।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)