गोविंदपुर में तीन तल्ला छठ घाट के निकट निःशुल्क लौकी का वितरण, अंकित आनंद ने दी सेवा

Spread the love

जमशेदपुर :- छोटा गोविंदपुर के तीन तल्ला मुहल्ले में बने कृत्रिम छठ घाट के समक्ष रविवार शाम को छठ व्रतियों के मध्य निःशुल्क लौकी वितरण की गई। अंकित आनंद के सौजन्य से एवं तीन तल्ला छठ व्रतधारी सेवा संघ के तत्वाधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बीजेपी नेता और युवा समाजसेवी अंकित आनंद ने सेवा और सहभागिता सुनिश्चित किया। इस दौरान लगभग दो क्विंटल से अधिक लौकी का वितरण हुआ। अंकित आनंद ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ की कठिन तपस्या का महाव्रत सोमवार को नहाय-खाय से प्रारंभ हो रही है। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के पहले दिन अरवा चावल, चने की दाल और (लौकी) कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने की परम्परा है। अंकित आनंद ने कहा कि इसी निमित्त व्रतियों की सेवा करने का सौभग्य मिला। माई छठ परमेश्वरी आ भगवान भास्कर सामर्थ्यवान बनावस ताकि सेवा आ सहयोग के ई क्रम लगातार जारी रहे। सेवा कार्यक्रम में विशेष रूप से मुकेश ठाकुर, अजय दूबे, राजू दूबे, नीरज दूबे, सम्राट, राजेश सिंह, विवेक कौशिक, मुन्ना यादव, विकास कुमार सिंह, सूरज कुमार, सोनू, शंभु सिंह, जय कुमार सिंह, नटवर, उपेंद्र कुमार, अमन राज, रवि रंजन पांडेय सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *