

दावथ(रोहतास):- रामजानकी दावथ छठ घाट पर एक स्थानीय कलाकार के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन से सभी लोगों का मन मोह लिया गया।
घाट पर भगवान भास्कर के प्रतिमा के साथ साथ एक और प्रतिमा,अपने से निर्मित कल पुर्जे, से स्थापित था। जिसमे एक माँ अपने दो छोटे छोटे बच्चों को में लिए सुपला में,लिये जलती हुई दिया के साथ पूरी रात सूर्य भगवान को अर्द्ध दे रही है,जो देखने में अत्यंत सुंदर और बिहंगम दृश्य लग रहा था।

स्थानीय लोगो, और बच्चों की भीड़ उक्त स्थल पर पूरी रात लगी हुई थी। निर्मित प्रतिमा के कलाकार रामजी साह ने बताया कि लोग व्रत करने के उपरांत भगवान सूर्य को अर्ध्य देते है, मेरे मन मे काफी दिनों से विचार चल रहा था कि मै अपने कला के माध्यम से भगवान को कुछ अर्पित कर पाऊं, आज यह तमन्ना पूरी हुई, वहीँ स्थानीय कमीटीके लोगों के अनुसार इस कलाकार ने बगैर कोई पारिश्रमिक लिये अपनी कला का प्रदर्शन किया है।

Reporter @ News Bharat 20