एनआईसी सभागार में उपायुक्त के अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Spread the love

जमशेदपुर :- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अरुण राजकमल के अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में एक विशेष बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने कल 13 नवंबर से प्रारंभ होने वाली मेगा शिविर की तैयारियों का बिंदुवार समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर पर सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आयोजित की जाने वाली मेगा शिविर में लगाए जाने वाले कैंप एवं कार्यक्रम की तैयारी का जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा उक्त शिविर प्रखंड /पंचायत स्तर पर आयोजित करें ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन एवं योग्य वंचित लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से लाभनवित किया जा सकें। उपायुक्त ने कहा उक्त कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें साथ हि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया को सहयोगी बनाए। उन्होंने कहा सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम 16 नवम्बर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक संचालित की जाएगी जिसके सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करें, सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, चांडिल, LDM सरायकेला, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *