

जमशेदपुर:- हिंद आईटीआई के काफी बच्चों का प्लेसमेंट हुआ. हिंद आईटीआई का निर्देशक डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन ने उन बच्चों को शुभकामनाये दी. गुजरात नोएडा विभिन्न शहरों इंडस्ट्रियल एरिया में काफी बच्चों को हिंद आईटीआई के तरफ से आज प्लेसमेंट हुआ इस मौके पर हिंद आईटीआई के मैनेजमेंट और जाब विभाग, विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम हिंद आईटीआई में किया गया.
इसमें से वेल्डिंग ,एचवीएसी ,सेफ्टी ऑफिसर ,मोबाइल क्रेन, इलेक्ट्रिकल, फिटर इत्यादि ट्रेड का प्लेसमेंट हुआ. प्लेसमेंट पाकर काफी बच्चे उत्साहित हुए। इस कार्यक्रम में मोहम्मद इकबाल, मैडम सना, युसूफ सर और काफी स्टाफ और गुरु जन उपस्थित थे.


Reporter @ News Bharat 20